बिहारशरीफ, मई 2 -- अस्थावां, निज संवाददाता। केंद्र सरकार द्वारा देशव्यापी जातीय जनगणना की घोषणा के बाद एनडीए के नेताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष त्रिनयन कुमार ने इस फैसले का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार जताया है। उन्होंने इसे सामाजिक न्याय, समावेशी विकास और वंचित वर्गों के सशक्तिकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...