लखनऊ, अप्रैल 30 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता राष्ट्रीय लोकदल ने केंद्र सरकार द्वारा जातिगत जनगणना कराए जाने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि यह देशवासियों की भावनाओं के अनुरूप व राष्ट्रहित में है। रालोद के राष्ट्रीय महासचिव संगठन त्रिलोक त्यागी ने कहा कि जातिगत जनगणना की मांग लंबे समय से चली आ रही थी। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का पूरा जीवन दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों और शोषितों वंचितों के उत्थान के लिए समर्पित रहा है। सरकार का यह फैसला समाज के सभी वर्गों के हितों वाला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...