गिरडीह, मई 2 -- गिरिडीह। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज ने भारत सरकार के द्वारा जातीय जनगणना करने संबंधी कैबिनेट की मंजूरी पर शुक्रवार को अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मोदी सरकार का यह ऐतिहासिक फैसला है। कहा कि ये फैसला प्रधानमंत्री का मास्टरस्ट्रोक है और ये निर्णय कर उन्होंने विपक्षियों से उनका असली मुद्दा ही छीन लिया है। राज ने कहा कि जातीय जनगणना सामाजिक न्याय की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि इस फैसले से दलित, आदिवासी, पिछड़े एवं अति पिछड़े वर्ग की आर्थिक, सामाजिक स्थिति का मूल्यांकन कर योजनाओं को बनाने में सुविधा होगी। यह सिर्फ आंकड़ों का संग्रह नहीं बल्कि समावेशी विकास और न्याय संगत नीति निर्माण की आधारशिला है। राज ने इस ऐतिहासिक फैसले के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं ...