गढ़वा, मई 28 -- गढ़वा। सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 80 गढ़वा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सह अंचल अधिकारी सफी आलम ने नगर निकाय चुनाव को लेकर बीएलओ और पर्यवेक्षक के द्वारा किए गए जातीय जनगणना के कार्यों का भौतिक सत्यापन किया। अंचलाधिकारी वार्ड नंबर 9, 13 और 14 के मतदाताओं के घर पर संपर्क कर उनके द्वारा पूर्व में दर्ज कराई गई उनकी जाति से संबंधित सूचना का सत्यापन किया। मालूम हो कि पूर्व में गठित सत्यापन दल के द्वारा जांच कर सूची विभाग को उपलब्ध कराई गई है। उसी का भौतिक सत्यापन सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी गढ़वा के द्वारा क्षेत्र भ्रमण कर किया जा रहा है। मौके पर राकेश कुमार पाठक, अजीत सिंह, निशा सिन्हा, अरुण देव सिंह, बंधु राम, उमेश कुमार मेहता, राजेश कुमार उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...