दरभंगा, मई 5 -- दरभंगा। श्रीकृष्ण चेतना मंच, दरभंगा की विशेष बैठक रविवार को मनोज कुमार यादव की अध्यक्षता में मंच कार्यालय लहेरियासराय में हुई। इस बैठक में भारत सरकार की ओर से जातीय जनगणना कराए जाने संबंधित घोषणा का स्वागत करते हुए उपस्थित सभी सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्ति की। विमर्श के क्रम में यह बात पूरी स्पष्टता के साथ सामने आई कि सामाजिक न्याय की स्थापना एवं समतामूलक समाज के निर्माण की दिशा में यह क्रांतिकारी एवं परिवर्तनकारी कदम है। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने भारत सरकार से यह मांग की कि घोषित जनगणना के लिए समुचित बजटीय प्रावधान हो और समय सीमा भी निश्चित हो। जनगणना पारदर्शी तरीके से सही-सही हो और इसमें किसी तरह की त्रुटि की संभावना न हो। बैठक में डॉ. शिवकिशोर राय, महासचिव महेश यादव, सचिव राम बुझावन यादव रामकर, सतीश चंद्र प्रसाद, र...