मेरठ, मई 28 -- सरकार द्वारा जातीय जनगणना कराए जाने के लिए वाल्मीकि समाज ने सरकार का अभार व्यक्त किया। बुधवार को वाल्मीकि चेतना मंच के तत्वावधान में बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर सरकार का आभार जताया। वहीं प्रधानमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा। विनेश मनोठिया ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के अनुसार अनुसूचित जाति के वंचित वर्गों के लिए उप वर्गीकरण कर आरक्षण का लाभ और भारत सरकार के ऐतिहासिक जातिय जनगणना कराये जाने के निर्णय की पूरा वाल्मीकि समाज आभार व्यक्त करता है। कहा कि 4 जून को पोदीवाडा वाल्मीकि धर्मशाला में महापंचायत होगी। सुभाष गोस्वामी, विनेश विधार्थी, टी. सी. मनोठीया, मोनिंदर सूद, कैलाश चंदोला, रविन्दर वैद,राजू ढीगिया, मोनू वैद, नरेश सिलेलान , राजू रोन्दीया, गौतम वाल्मिकी, कमल मनोठीया, प्रम...