मुजफ्फरपुर, मई 3 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जागृत नामक संस्था के प्रधान कार्यालय का उद्घाटन शनिवार को राजेंद्र पुरी रोड नंबर 1 में बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग के पूर्व सदस्य एवं बीआरएबीयू के पूर्व पदाधिकारी डॉ. विजय कुमार जायसवाल ने किया। उन्होंने बताया कि जागृत बौद्धिक संस्था का यह मुख्य कार्यालय संस्था के क्रियाविधि का केंद्र होगा। संस्था के पदाधिकारी यहां विचार विमर्श के माध्यम से मुजफ्फरपुर जिले के प्रत्येक क्षेत्र में सफलतापूर्वक कार्य को अंजाम देंगे। 18 मई को 'जागृत' जातीय जनगणना को लेकर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन करेगा। दिल्ली विश्वविद्यालय और नागालैंड विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय चिंतक और विशेषज्ञ इस सेमिनार में हिस्सा लेंगे। मुजफ्फरपुर क्लब में 18 मई को होने वाले सेमिनार का विषय बिहार में जातीय गणना और आरक्षण की सीमा:...