बिजनौर, अक्टूबर 13 -- क्षेत्र के एक गांव की एक युवती ने नगर के पूर्व डीलर व उसके साथी पर अभद्र व्यवहार जाति सूचक शब्दो का प्रयोग व जानलेवा हमला करने का आरोप लगाकर थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है। क्षेत्र के एक गांव की युवती ने पुलिस को दी तहरीर देकर आरोप लगाया है कि नगर में एक राशन डीलर के यहां राशन की ईपोस मशीन चलती है। शुक्रवार की देर शाम राशन डीलर ने कहा कि मोहल्ला चिम्मन में शफीक के यहां जाकर बीमार महिला से कह दो कि अपना राशन के लिए फिंगर लगा दे। युवती अपनी स्कूटी से उसके घर चली गई। शफीक के घर पहले से ही ईपोस मशीन लेकर पूर्व राशन डीलर व उसका साथी घर पर बैठे थे। पूर्व डीलर ने युवती को गाली-गलौज व जाति सूचक शब्दो का प्रयोग किया। जब युवती ने इसका विरोध किया तो पूर्व राशन डीलर के साथी ने उसके दोनो हाथ पकड़ लिए। दोनो ने मोबाइल भी छीन लिय...