आगरा, सितम्बर 23 -- परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस ने संयुक्त रूप से मंगलवार के शहर में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। वाहनों पर जातिसूचक एवं शासकीय शब्द लिखने वाले वाहनों पर शिकंजा कसा गया। दो वाहनों के हूटर उतरवाए साथ ही तीन वाहनों की ब्लैक फिल्म हटवाई गई। नियमों के उल्लंघन पर 41 वाहनों के चालान काटे गए। एआरटीओ आरपी मिश्र एवं यातायात प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने मंगलवार को शहर के राज कोल्ड तिराहा, कासगंज-सोरों मार्ग, बिलराम गेट, बस स्टैंड, मालगोदाम चौराहा के अलावा बाईपास मार्ग पर वाहनों की चेकिंग की। संयुक्त चेकिंग अभियान में अवैध रूप से दो गाड़ियों में लगे हूटर उतरवाए गए। वहीं दो वाहनों से काली फिल्म हटवाई गई। वहीं वाहन चालकों को वाहनों पर जाति सूचक शब्द लिखना महंगा पड़ा है। जाति सूचक शब्द वाहनों पर लिखने पर 16 के खिलाफ कार्रवाई की गई। साथ ह...