औरंगाबाद, मई 5 -- जातीय जनगणना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उठाया गया ऐतिहासिक क़दम है। इससे समाजिक न्याय की धार तेज होगी। उक्त बातें दाउदनगर स्थित सिंचाई विभाग आईबी में कार्यकर्ताओ से वार्ता करते हुए काराकाट के पूर्व सांसद महाबली सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना से समाज के वंचित तबका जिन्हें आरक्षण का सही लाभ नहीं मिला है, उन्हें फायदा होगा। साथ ही आबादी के हिसाब से उनके लिए योजनाएं बनेंगी व उसका लाभ मिलेगा। देश में समाजिक परिवर्तन का नया दौर आरंभ होगा। कहा लोकसभा सत्र के दौरान उन्होंने जोर शोर से मांग रखी थी। कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में सबसे पहले जातीय जनगणना कराकर उसका शंखनाद किया। आबादी के हिसाब से उन्होंने आरक्षण की सीमा बढ़ाने का भी प्रयास किया। आने वाले विधानसभा चुनाव में पुनः नीतीश कुमार के नेतृत्व में...