मुजफ्फर नगर, मई 3 -- जिला पिछड़ा मोर्चा के तत्वाधान में भाजपा कार्यालय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जिला अध्यक्ष डॉ सुधीर सैनी, पिछडा मोर्चे के जिला अध्यक्ष सुंदरपाल, रामकुमार कश्यप, विजय वर्मा व जिले की पूरी टीम उपस्थित रही। जिलाध्यक्ष डा. सुधीर सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि 94 साल से लंबित जाति जनगणना पर निर्णय लेकर ओबीसी मोर्चा व अन्य सभी जाति के लोगों को लाभ पहुंचाने हेतु यह ऐतिहासिक कार्य किया। इससे पहले की कांग्रेस सरकार व अन्य किसी भी सरकार ने इस तरह का निर्णय लेने की हिम्मत नहीं की। कार्यक्रम में विजय प्रजापति, रविकांत, हिमांशु सैनी, मांगेराम, देवेंद्र पाल, इंद्र कुमार प्रजापति, योगेश पाल, डॉ राधेश्याम, नरेंद्र प्रजापति, देवेंद्र पाल, विजेंद्र पांचाल, यश, ऋषभ उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...