महाराजगंज, मई 1 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। फरेंदा के कांग्रेस विधायक वीरेन्द्र चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार ने जाति जनगणना की हामी भर ली है। जाहिर है राजनीतिक दलों में अब इसके नफा-नुकसान पर चर्चा शुरू होगी। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का जाति जनगणना पर खासा जोर था। उन्होंने यहां तक दावा किया था कि वे इसी सरकार को जाति जनगणना के लिए मजबूर करेंगे। बुधवार को केंद्र सरकार के जाति जनगणना की हामी भरते ही कांग्रेस इसे अपनी जीत मान रही है। विधायक ने कहा कि यह भाजपा के उन नेताओं को जवाब है, जो कहते थे कि जिनकी जाति का पता नहीं वे जनगणना की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग जाति जनगणना का उपहास उड़ाते थे। अब उन्हें कुछ नहीं सूझ रहा है। वे कहते हैं कि कांग्रेस के इस मास्टर स्ट्रोक को भाजपा अपना कह कर बल्लियों उछलेगी लेकिन जनता ज...