जहानाबाद, मई 3 -- करपी। निज संवाददाता। भाजपा नेता सह पूर्व जिला पार्षद आनंद कुमार चंद्रवंशी ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि जाति जनगणना करने का निर्णय प्रधानमंत्री मोदी का ऐतिहासिक कदम है। जाति जनगणना करने से देश में हजारों जातियां जो रहते हैं उनकी संख्या का पता लग जाएगा। किस धर्म के लोगों की कितनी आबादी इस देश में है उसका भी आंकड़ा स्पष्ट हो जाएगा। इस जनगणना से धर्मांतरण की स्थिति भी स्पष्ट होगी। जाति जनगणना का निर्णय देश हित में लिया गया सर्वोत्तम फैसला है। देश में आम जनगणना के साथ ही जाति जनगणना करने से देश पर कोई आर्थिक बोझ भी नहीं पड़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...