गाजीपुर, सितम्बर 19 -- दिलदारनगर। क्षेत्र के भरवलियां गांव निवासी सत्यरूद्र प्रकाश चंद्र ने थाना में तहरीर देकर विपक्षी पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने और गाली देने का आरोप लगाया। पुलिस ने इसी गांव के वीरेंद्र सिंह यादव के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। पीड़ित ने बताया कि बुधवार की सुबह पैसे के लेन देन को लेकर मुझे जाति सूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए गाली देने लगा। मना करने पर मुझे लात घुसा से मारने पीटने लगा। थाना प्रभारी अशोक मिश्र ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...