हरदोई, जून 6 -- बिलग्राम। थाना क्षेत्र निवासी ईश्वरलाल पासी ने कोर्ट के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज की है। ईश्वरलाल ने बताया कि 10 मार्च को वह वह अपने खेत में पानी लगाने जा रहे थे, तभी बलेंदा गांव के सूरज राठौर और श्रीराम राठौर ने उन्हें रोक लिया। दोनों के पास बांका और लोहे की रॉड थी। उन्होंने खेत में जाने से मना किया और विरोध करने पर जातिसूचक गालियां दीं। कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...