औरंगाबाद, मई 19 -- गोह प्रखंड के बन्देया थाना क्षेत्र स्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका कुमारी शोभा भारती ने विद्यालय के कुछ कर्मी और एक शिक्षिका के रिश्तेदार पर जातिसूचक टिप्पणी और अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया है। इस मामले में उन्होंने एससी-एसटी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है, साथ ही बीआरसी और प्रखंड कार्यालय को भी इसकी सूचना दी है। शोभा ने अपनी शिकायत में बताया कि 16 मई की सुबह विद्यालय में कुछ शिक्षक-शिक्षिकाओं और एक शिक्षिका के रिश्तेदार ने उनके साथ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए अभद्र टिप्पणी की। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और मारपीट पर उतारू हो गए। इस मामले को लेकर बीडीओ डॉ. राजेश कुमार दिनकर और बीईओ अशोक कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ उचित कार्र...