बरेली, सितम्बर 19 -- बरेली। इज्जतनगर के गांव मुड़िया अहमद नगर निवासी रितिक को गांव के ही दबंगों ने जातिसूचक गालियां देकर मारपीट की। उन्होंने थाना इज्जतनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रितिक का आरोप है कि मंगलवार को गांव के ही गौरव यादव, सनी यादव, आकाश यादव, सुनील यादव, नेत्रपाल और पांच अज्ञात लोगों ने उन्हें भारत कोचिंग के पास घेरकर गाली गलौज किया। विरोध किया तो आरोपियों ने लाठी-डंडों से पिटाई की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...