हल्द्वानी, जनवरी 19 -- हल्द्वानी। इंस्टाग्राम पर एक युवक की ओर से एससी समाज पर जातिगत टिप्पणी का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस को तहरीर भी दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आंबेडकर नगर निवासी अभिमन्यु सागर ने तहरीर देकर कहा कि इंस्टाग्राम में एक युवक ने उनके समाज पर अपमानजनक और जातिगत टिप्पणी की है। आरोप लगाया कि युवक वीडियो में गाली दे रहा है। उन्होंने शीघ्र युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसएचओ विजय मेहता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...