रामपुर, मई 1 -- विपक्ष की अर्से से चल रही मांग को आखिरकार केंद्र सरकार ने स्वीकार कर लिया है। केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को जाति जनगणना को मंजूरी दी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इसे मूल जनगणना के साथ ही कराया जाएगा। इस मुद्दे पर जब हिन्दुस्तान ने व्हाट्सऐप संवाद किया तो सभी दलों के नेता एकमत दिखाई दिए। सभी ने इसे सराहा है। -समाजिक न्याय को समर्पित एक और संकल्प साकार हुआ है। प्रधानमंत्री का सहारनीय कदम है। आजादी के बाद पहली बार जाति जनगणना का यह ऐतिहासिक कदम है। इस निर्णय से वर्गों की पहचान और सशक्तिकरण की राह मजबूत होगी। -हरीश गंगवार,जिलाध्यक्ष,भाजपा। -जाति का जनगणना की लड़ाई प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी काफी समय से लड़ रहे थे। इससे यह सिद्ध होता है कि विपक्ष के दबाव के आगे केंद्र की सरकार नतमस्तक हुई है। -प्रमिल कुमार शर्मा...