अमरोहा, मई 5 -- एनडीए सरकार द्वारा जातिगत जनगणना कराने के संबंध में ऐतिहासिक निर्णय पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के निर्देश पर स्थानीय संगठन पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद पत्र प्रेषित किया। जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह तोमर ने धन्यवाद पत्र एसडीएम सदर को सौंपा। कहा कि लंबित जातिगत जनगणना कराने के लिए एनडीए सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में साहसिक निर्णय लिया है। सरकार का यह निर्णय आने वाले समय में वंचित, शोषित समाज को समुचित भागीदारी प्राप्ति के लिए कानूनी आधार बनेगा। पिछले समय की विपक्षी सरकारों ने जातिगत जनगणना को नहीं होने दिया था। इस दौरान राम अवतार शर्मा, कन्हई राम प्रजापति, जगत सिंह गुर्जर, बाबूराम पाल, इस्लामुद्दीन, चंद्रपाल सिंह सैनी, अतीकुर्रहमान, मोहम्मद नाजि...