कन्नौज, फरवरी 7 -- छिबरामऊ, संवाददाता। संविधान बचाओ भाईचारा बनाओ रथ यात्रा लेकर नगर पहुंचे जन अधिकार पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद बाबू सिंह कुशवाहा ने जातिगत जनगणना कराने पर जोर देते हुए कहा कि जिसकी जितनी आबादी, उसकी उतनी हिस्सेदारी होनी चाहिए। जौनपुर के सांसद बाबू सिंह कुशवाहा जन अधिकार पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकन्या कुशवाहा के साथ जब रथ यात्रा लेकर बहवलपुर पहुंचे, तो वहां पूर्व सैनिक रामनिवास शाक्य, विकास शाक्य, पंकज शाक्य, बादाम सिंह शाक्य व जितेंद्र सिंह शाक्य ने माल्यार्पण कर उनका जोरदार स्वागत किया। रथ यात्रा जब नगर के तिरंगा पार्क के पास पहुंची, तो वहां सांसद बाबू सिंह कुशवाहा ने नुक्कड़ सभा को रथ पर खड़े होकर संबोधित करते हुए कहा कि जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी होनी चाहिए। इसलिए सरकार को चाहिए ...