अलीगढ़, दिसम्बर 26 -- अलीगढ़। जाट वंशावली की ओर से क्वार्सी स्थित जाट फार्म हाउस में भरतपुर रियासत के संस्थापक जाट शिरोमणि महाराजा सूरजमल का बलिदान दिवस मनाया गया। वक्ताओं ने महाराजा सूरजमल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि महाराजा सूरजमल जी महान शक्तिशाली और साहसी महायोद्धा थे। उन्होंने हिंदू धर्म की रक्षा के लिए 80 युद्ध लड़े। सभी युद्धों में वह अजेय रहे। संचालन जिला उपाध्यक्ष चौधरी हम्बीर सिंह फौजी ने किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष चौधरी धर्मवीर सिंह, जिला महासचिव राजीव चौधरी, जिला उपाध्यक्ष योगेश चौधरी, दिनेश चौधरी, विनीत चौधरी, भानु प्रताप सिंह, पुष्पेंद्र चौधरी, उपेंद्र चौधरी, प्रमोद चौधरी, जतिन चौधरी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...