आगरा, जून 1 -- अखिल भारतीय जाट महासभा ने सिविल सर्विस में 64वीं रैंक पाकर जाट समाज का नाम रोशन करने बाले अभिषेक चौधरी का सम्मान किया। शास्त्रीपुरम स्थित आवास पर पगड़ी पहनाकर सम्मान किया और उन्हें संगठन की तरफ से उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित कीं। उनके पिताजी चैधरी भूरीसिंह का भी पगड़ी पहनाकर सम्मान किया गया। अभिषेक इगलास अलीगढ़ के मूल निवासी हैं। वर्तमान में शास्त्रीपुरम आगरा में रहते हैं। सम्मान करने वालों में जिलाध्यक्ष कप्तान सिंह चाहर, जिला महामंत्री वीरेंद्र सिंह छौंकर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह चाहर, जिला कोषाध्यक्ष चौधरी गुलवीर सिंह, जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राणा, चौधरी नवल सिंह, सत्यवीर सिंह रावत और युवा जाट महासभा के नगर अध्यक्ष लखन चौधरी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...