पिथौरागढ़, अप्रैल 20 -- पिथौरागढ़। न्यायालय की ओर से गैर जमानती वारंटियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस का अभियान जारी है। रविवार को पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जाजरदेवल थाने में शराब तस्करी मामले में पंजीकृत वारंटी मनोज सिंह उर्फ मन्नू को थानाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस ने सल्मोडा से गिरफ्तार किया। एसपी रेखा यादव का कहना है कि वारंटियों की गिरफ्तारी को लेकर आगे भी अभियान जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...