अल्मोड़ा, नवम्बर 14 -- अल्मोड़ा। जागेश्वर रेंज में वन विभाग की ओर से बंदरों को पकड़ने का अभियान चलाया जा रहा है। रेंजर आशुतोष जोशी ने बताया कि जनप्रतिनिधियों की मांग पर वन विभाग की ओर से ध्याड़ी, बसोली, पपोली, बडियार, खेती, पनुवानौला आदि में अभियान चलाया गया। इस दौरान 256 बंदरों को पकड़कर बंध्याकरण के लिए रेस्क्यू सेंटर भेजा गया। इस वर्ष का लक्ष्य पूर्ण होने के कारण अब अभियान अगले वित्तीय वर्ष में शुरू किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...