अल्मोड़ा, जनवरी 24 -- अल्मोड़ा। क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी से लोगों के लिए परेशानी भी खड़ी हो गई है। शुक्रवार को हुई बर्फबारी से आरतोला के पास पेड़ गिर गया। इससे लोगों का जागेश्वर से संपर्क कट गया। इसके अलावा जगह-जगह बिजली के तार टूटने से आपूर्ति भी बाधित हो गई। रात के बाद शनिवार सुबह भी बिजली नहीं होने से लोग पेरशान रहे। ठंड के बीच बिजली नहीं होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश भट्ट ने बताया कि मार्ग बंद होने से लोग बर्फबारी का आनंद लेने जागेश्वर नहीं पहुंच पाए हैं। इसके अलावा बिजली नहीं होने होटलों के अधिकांश इन्वर्टर जवाब दे गए हैं

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...