धनबाद, मार्च 2 -- धनबाद, वरीय संवाददाता जागृत मंदिर चिरागोड़ा के 18वें भूमि पूजन वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित अखंड रामायण पाठ का शनिवार को समापन हुआ। इसके पूर्व 28 फरवरी को रामायण पाठ शुरू हुआ, जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष श्रद्धालु उपस्थित रहे। रामचरित मानस के पाठ के लिए अंतरप्रांतीय कलाकारों को आमंत्रित किया गया था, जिन्होंने एक से बढ़कर एक धुन पर रामचरित मानस की चौपाइयों और दोहे का पाठ किया, जिस पर श्रद्धालु झूमते रहे। जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि 28 फरवरी 2007 को जागृत मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया था, जिसके उपलक्ष्य में हर वर्ष 28 फरवरी को अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि 15 जुलाई से 17 जुलाई तक प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर व्यापक ...