गुमला, सितम्बर 8 -- सिसई, प्रतिनिधि। परंपरा और भव्यता के साथ इस वर्ष भी दशहरा पर्व पर प्रखंड मुख्यालय स्थित रावण मैदान में 44वां रावण दहन आयोजित होगा। जागृति रावण दहन समिति ने सामूहिक एकता और बुराई पर अच्छाई की विजय का संदेश देने के उद्देश्य से इस ऐतिहासिक आयोजन की तैयारी शुरू कर दी है।तैयारी को लेकर रविवार की रात भदौली विवाह मंडप भवन में बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता रामानंद सिंह ने की। बैठक में सर्वसम्मति से पुरानी समिति को भंग कर नई समिति का गठन किया गया। नई टीम में अध्यक्ष रोहित घंटी,सचिव सौरभ सिंह, कोषाध्यक्ष रितिक ताम्रकर,उपाध्यक्ष रामानंद सिंह और मीडिया प्रभारी रंजन ठाकुर को बनाया गया। समिति को मजबूत बनाने के लिए पंकज साहू,रोहित शर्मा, मुकेश श्रीवास्तव डेविड, अनिल साहू, विक्रम ताम्रकर, गौतम ताम्रकर, बसंत यादव, प्रमोद साहू और बसंत जायसव...