रांची, अक्टूबर 4 -- रांची। तख्त श्री हरमंदिर साहिब पटना से निकाली गई जागृति यात्रा जो श्री गुरु तेग बहादुर जी, भाई मती दास जी और भाई दयाला जी की 350वीं शहीदी शताब्दी को समर्पित है, के रांची पहुंचने पर गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा कृष्णा नगर कॉलोनी में गुरुवार को भव्य स्वागत किया गया। सुबह 9:30 बजे जागृति यात्रा रातू रोड स्थित मेट्रो गली चौक पहुंची, जहां पहले से ही स्वागत में तैयार खड़े रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ तथा सत्संग सभा के श्रद्धालुओं ने 'बोले सो निहाल सत श्री अकाल' का जयकारा लगाकर जागृति यात्रा का स्वागत किया। मेट्रो चौक से गुरुद्वारा साहिब तक जागृति यात्रा पर पुष्प वर्षा की गई। इस जागृति यात्रा में पुष्प से सुसज्जित सवारी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को विराजमान किया गया है तथा श्री गुरु तेग बहादुर जी तथा श्री गुरु गोविं...