सहारनपुर, नवम्बर 10 -- सिख धर्म के नोवें गुरू तेग बहादुर जी सहित भाई मति दास जी, भाई सति दास जी, भाई दयाला जी के 350 वें शहीदी पर्व को समर्पित गुरूद्वारा श्री हरगोबिंद साहिब पनियाली व गुरूद्वारा श्री गुरू नानक सभा देवबंद के संयोजन में सहारनपुर जिले में 16 नवम्बर को महान नगर कीर्तन (जाग्रति यात्रा) का नानौता आगमन पर सिंघसभा की ओर से भव्य स्वागत किया जाएगा। सोमवार को गुरुद्वारा गुरु सिंघसभा के प्रधान सरदार भूपेंदर सिंह खालसा ने बताया कि सिख धर्म के नोवें गुरु तेगबहादुर जी सहित भाई मति दास जी, भाई सति दास जी व भाई दयाला जी के शहीदी दिवस को समर्पित एक जिला स्तरीय नगर कीर्तन (जागृति यात्रा) का आयोजन गुरूद्वारा साहिब पनियाली की सेवा संभाल रहे बाबा रणजीत सिंह व गुरूद्वारा कमेटी देवबंद की 16 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। नगर कीर्तन 16 नवम्बर को प्र...