रामपुर, जनवरी 4 -- कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच ठिठुर रहे ग्रामीणों की समस्या को हिंदुस्तान अखबार द्वारा प्रमुखता से उठाए जाने के बाद प्रशासन और ग्राम पंचायत हरकत में आ गई है। खबर का संज्ञान लेते हुए ग्राम प्रधान ने तत्काल गांव के मुख्य चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलवाने की व्यवस्था की है। पिछले कुछ दिनों से तापमान में भारी गिरावट और कोहरे के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त था। गरीब और राहगीर ठंड से बेहाल थे, लेकिन गांव में कहीं भी अलाव का इंतजाम नहीं था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...