पूर्णिया, जुलाई 19 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।जेपी समाज सेवा संस्थान में एक समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी के पूर्णिया आगमन पर उनका स्वागत अभिनन्दन किया गया। समारोह की अध्यक्षता कर रहे संस्थान के अध्यक्ष डॉ. दमन राय, कार्यकारी अध्यक्ष दीपनारायण यादव, सचिव शेखर कुमार ने बुके देकर तुषार गांधी का स्वागत किया। इस अवसर पर तुषार गांधी ने अपने सम्बोधन में कहा कि देश संक्रमण काल के दौर से गुजर रहा है। शासन तानाशाह हो गया है। भारतीय संविधान और यहां का लोकतंत्र खतरे में है। बिहार विधानसभा चुनाव में वोट चोरी करने का प्लान सेट कर लिया गया है। इस सरकार से सवाल करिए। जागिए और समाज को जगाइए। यही काम करने आया हूं और कर रहा हूं। इस अवसर पर नगर निगम के मेयर विभा कुमारी ने कहा कि मैं सं...