चम्पावत, दिसम्बर 8 -- लोहाघाट। रैघाव में 21 दिनी ऐड़ी देवता का जागर जारी है। जागर में देव डांगरों वे अवतरित होकर आशीर्वाद दिया। समापन मंगलवार को होगा। सोमवार को पुरोहित राजेंद्र बगौली ने पूजा संपन्न कराई। जागर गायक दिनेश अधिकारी, भूपाल सिंह, कल्याण सिंह, दीवान सिंह ने देवताओं का आह्वान किया। शिक्षक शंकर अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को भंडारे के बाद जागर का समापन होगा। आयोजन में नारायण सिंह, देव सिंह, जीत सिंह, पूरन अधिकारी, सोबन सिंह, करन सिंह अधिकारी, सुदर्शन अधिकारी, कृष्ण अधिकारी, गोविंद सिंह, हरीश सिंह, शेर सिंह, खड़क सिंह, जगदीश सिंह, मोहन सिंह आदि ने सहयोग दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...