चम्पावत, जुलाई 21 -- लोहाघाट। बिशंग के कोट महरा गांव में देवी जागर जारी है। समिति अध्यक्ष बृजेश महरा ने बताया कि जागर के 12 वें दिन डुंगरी फर्त्याल के ग्रामीणों ने भंडारे में सेवाएं दी। शाम को जागर गायक पूर्णानंद पंत और सुरेश सिंह ने महाभारत और रामायण कालीन गीतों के माध्यम से देवी-देवताओं का आह्वान किया। देवडांगरों ने अवतरित होकर लोगों की समस्याएं सुनी। उत्तम फर्त्याल, कैलाश फर्त्याल, नरेश फर्त्याल, राजू फर्त्याल, नवीन फर्त्याल, विनोद फर्त्याल, दीपक फर्त्याल, दरबान फर्त्याल, गोविंद फर्त्याल, हर सिंह फर्त्याल, रमेश फर्त्याल आदि ने सहयोग दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...