प्रयागराज, सितम्बर 30 -- प्रयागराज। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग की ओर से मिशन शक्ति के तहत रैली निकाली गई। विकासखंडों में विद्यालयों, ग्राम पंचायतों व संस्थानों में छात्राओं व महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई। चाका ब्लॉक में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सुप्रिया सिंह के नेतृत्व में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कार्यक्रम के तहत छात्राओं को जागरूक किया गया। जसरा में विधायक वाचस्पति की उपस्थिति में राजकीय पॉलीटेक्निक की छात्राओं को क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी देवांशिका सिंह ने जानकारी दी। एसडीएम बारा प्रेरणा गौतम व एसीपी कुंजलता ने भी आत्मरक्षा के सुझाव दिए। बहादुरपुर ब्लॉक में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी प्रियंका श्रीवास्तव ने भी विद्यालयों में सामंजस्यपूर्ण तरह से ...