मैनपुरी, दिसम्बर 19 -- बरनाहल। क्षेत्र के पीएस इंटर कॉलेज में ऑपरेशन फेज-5 के तहत छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक अनुरुद्ध प्रताप सिंह ने छात्र-छात्राओं से कहा कि जागरूकता समाज की सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने कहा कि उनके साथ संदिग्ध गतिविधि होने पर उसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दें। कहा कि पुलिस हमेशा जनता की सुरक्षा व सहयोग के लिए तैयार है। इस दौरान मिशन जागृति के प्रभारी भागमल सिंह ने पुलिस द्वारा चलाए जा रहे जनजागरूकता अभियानों की जानकारी साझा की। कहा कि किसी भी समस्या की स्थिति में निडर होकर पुलिस से संपर्क करें। भूमि विवाद में महिलाओं को आगे कर झूठे मुकदमा लिखवाना गलत है। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक प्रेम कुमार यादव, उपनिरीक्षक कौशलेंद्र सिंह, आरक्षी कुसुम यादव, नीतू राजपूत, संतोष कुमारी मौजूद रहे।

हि...