मुरादाबाद, दिसम्बर 1 -- आरपी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज स्योड़ारा में एड्स के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान एड्स के बारे में बताते हुए बचाव के उपाय भी बताए। सोमवार को कॉलेज में प्रवक्ता सुदेश कुमार ने एड्स दिवस के मौके पर एड्स के बारे में बताया, कहा कि इसका बचाव ही एकमात्र इलाज है। उन्होंने एड्स बीमारी से जागरूक रहने का आह्वान किया। बताया कि दूषित सिरिंज और इंजेक्शन का प्रयोग कभी ना करें। एक-दूसरे के संपर्क में आने से यह बीमारी हो जाती है। इस बीच एड्स से बचाव के उपाय भी बताए। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य राजीव कुमार शर्मा ने बच्चों को संबोधित किया। इसके अलावा स्काउट शिक्षक बलवंत सिंह को माला पहनाकर सम्मानित किया। उनके नेतृत्व में स्काउट गाइड की टीम लखनऊ पहुंची, जहां कार्यक्रम में भाग लिया वापस लौटी तो टीम का स्वागत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्ता...