लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 1 -- लखीमपुर, संवाददाता। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज में एचआईवी एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डॉ. जगत प्रकाश सिंह ने लाल रिबन अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि भय नहीं, जागरूकता और सहानुभूति ही एचआईवी से लड़ने का सबसे मजबूत हथियार है। मुख्य अतिथि अपर जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव वीरेंद्र नाथ पांडे ने भेदभाव से दूर रहने और समय पर जांच व उपचार पर जोर दिया। डॉ. नवीन कुमार गुप्ता और डॉ. कमल वर्मा सहित अन्य अतिथियों ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार ने समाज में वैज्ञानिक सोच और समानता के प्रसार का संकल्प लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...