श्रावस्ती, जून 26 -- जमुनहा, संवाददाता। जमुनहा विकास क्षेत्र के ब्लॉक संसाधन केंद्र जमुनहा में गुरुवार को नोडल शिक्षकों की बैठक हुई। बैठक में संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में कहा गया कि जागरूकता से ही संचारी रोग से बचाव किया जा सकता है। बैठक की अध्यक्षता खंड शिक्षाधिकारी जमुनहा सतीश कुमार ने की। क्षेत्र के सभी नोडल अध्यापक बैठक में शामिल हुए। इस दौरान चिकित्साधिकारी डा. दिवाकर सिंह व डा. विजय भारत ने शिक्षकों को संचारी रोग नियंत्रण के प्रति जागरूक किया। चिकित्सकों ने जलजनित व वेक्टर जनित रोगों डायरिया, दिमागी बुखार, मलेरिया व डेंगू आदि पर चर्चा करते हुए इसके रोकथाम के उपाय बताए। चिकित्साधिकारी ने कहा कि विद्यालयों के माध्यम से बच्चों और अभिभावकों को संचारी रोगों से बचाव के लिए जागरूक किया जाना जरूरी है। उन्हो...