महाराजगंज, अप्रैल 26 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। विश्व मलेरिया दिवस पर सीएमओ कार्यालय सभागार में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने कहा कि जागरूकता के हथियार से मलेरिया का सफाया किया जा सकता है। इसके लिए जन समुदाय को भी जागरूक करना पड़ेगा। साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना होगा। मच्छरों के साथ लार्वा को भी नष्ट करने के लिए सजग रहना पड़ेगा। कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने जो नारा दिया है कि हर रविवार मच्छर पर वार, लार्वा पर प्रहार उसे जन जन को अमल में लाना होगा। मलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम में समुदाय की भागीदारी अपेक्षित है। डिप्टी सीएमओ डॉ. केपी सिंह ने कहा कि मलेरिया रोग उन्मूलन के लिए ग्राम स्तर पर आवश्यक प्रचार प्रसार एवं संवेदीकरण की गतिविधियाँ आयोजित करनी होगी। मलेरिया से बचाव एवं रोकथाम के लिए व्यापक स्तर विभागीय गतिविधिय...