श्रावस्ती, नवम्बर 21 -- जमुनहा, संवाददाता। फाइलेरिया रोग से बचाव को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें लोगों को फाइलेरिया रोग के कारण बताए गए। साथ ही बचाव का तरीका बताया गया। जमुनहा विकास क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मल्हीपुर में शुक्रवार को जिला मलेरिया अधिकारी आलोक कुमार व सीएचसी अधीक्षक डा रवीन्द्र कुमार की ओर से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लोगों को फाइलेरिया मरीजों को इस रोग से बचाव के लिए जागरूक किया गया। अधीक्षक डा रवीन्द्र कुमार ने कहा कि फाइलेरिया रोग मच्छरों के काटने से फैलता है। इसलिए सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। क्योंकि कीटनाशक उपचारित मच्छरदानी का उपयोग आपको और आपके परिवार को मच्छरों से सुरक्षा प्रदान करता है। खासकर रात में जब फाइलेरिया फैलाने वाले मच्छर सक्रिय होते हैं। साथ ही...