सहरसा, दिसम्बर 2 -- सहरसा, नगर संवाददाता। विश्व एड्स दिवस पर सोमवार को मनोहर उच्च विद्यालय से जागरूकता रैली निकाली गई। यौन संचारी रोग पदाधिकारी डॉ सुशील कुमार आजाद ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पदाधिकारी ने इससे बचाव और जागरूकता के सबंध में विस्तार से समझाया। सदर अस्पताल स्थित आईसीटीसी पर्यवेक्षक मनोज कुमार सिंह ने कहा कि एड्स को लेकर पहले की तुलना में लोगों मे अधिक जागरूकता आयी है।अब लोग खुलकर इसके सबंध में बातचीत करते हैं और जांच करवाते हैं। बिहार राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी समय समय पर इस सबंध में विभिन्न माध्यमों से लोगों को जागरूक करती है। जागरूकता के माध्यम से ही इस बीमारी से बचा जा सकता है। पर्यवेक्षक ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस साल 1913 पुरुष और 477 महिलाओं का अधिक काउंसिलिंग, टेस्टिंग हुआ। इस साल 29 पुरुष और 10 ...