गौरीगंज, फरवरी 19 -- जागरूकता से मिलेगी टीबी से निजात अमेठी। इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी ने विशेषरगंज में ज्ञान देवी स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें स्कूली बच्चों को टीबी बीमारी के लक्षण, उपचार के बारे में जानकारी दिया। बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में सोसायटी के सचिव धीरेन्द्र सिंह ने लोगों को हमेशा हाथ धुलकर ही भोजन करने, स्वच्छता का ध्यान रखने और पौष्टिक भोजन लेने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि जागरूक रहने पर ही टीबी से निजात मिल सकती है। संस्था के सदस्य अनिल कुमार, प्रिंसिपल पूनम सिंह, साक्षी, राजेश सिंह, धनंजय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...