गढ़वा, फरवरी 18 -- गढ़वा। डीएवी मॉडल स्कूल में मंगलवार को वनांचल कॉलेज ऑफ नर्सिंग की असिस्टेंट प्रोफेसर ऑफ मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग प्रीति सिंह के नेतृत्व में प्रीवेंशन ऑफ ब्रेस्ट कैंसर विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर प्रीति सिंह ने किशोर बालिकाओं को ब्रेस्ट कैंसर के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि जागरुकता से ही ब्रेस्ट कैंसर से बचाव संभव है। इनके अलावा दिव्या राज, प्रीति कुमारी, रागिनी कुमारी, वंदना कुमारी, अंकित राज, रंजन वर्मा ने भी बच्चियों को उपयोगी जानकारी दी। स्कूल के निदेशक सुशील केसरी ने बताया कि ऐसे सेमिनार से बच्चों में जागरुकता आती है। कुछ नया सीखने को मिलता है। प्राचार्य गुलाम सरवर ने असिस्टेंट प्रोफेसर प्रीति और कॉलेज की छात्राओं को सेमिनार के आयोजन के लिए आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...