आजमगढ़, नवम्बर 30 -- आजमगढ़, संवाददाता। जनपद में जागरूकता के बाद पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष एचआईवी के 70 मरीज घटे हैं। अप्रैल से नवंबर तक जनपद में 238 लोग एचआईवी से संक्रमित हुए। पिछले साल यह संख्या 300 के पार थी। जनपद से रोजी रोटी के लिए बाहर रहने वाले लोग अधिकतर संक्रमित हुए हैं। जनपद के छह ब्लाक क्षेत्र सर्वाधिक प्रभावित है। बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग इन क्षेत्र में जागरूकता अभियान चला रहा है। जनपद से रोजी रोटी के लिए बाहर गए लोग असुरक्षित यौन संबंध से एचआईवी संक्रमित हुए हैं। जिले में इस समय 9704 लोग एचआईवी से संक्रमितों की तुलना में 7962 मरीज ही पंजीकृत हैं। देखा जाए तो संक्रमितों की संख्या के सापेक्ष पंजीकृतों की संख्या काफी कम हैं। वहीं 185 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। एचआईवी से संक्रमित 7353 मरीजों का जनपद के एआरटी सेंट...