अलीगढ़, अगस्त 21 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। विश्व मच्छर दिवस पर बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। सीएमओ कार्यालय से रैली निकाली गई, जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों ने स्वच्छता और मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए नारे लगाए। सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी ने स्वास्थ्यकर्मियों को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए कहा कि स्वच्छ वातावरण ही बीमारियों से बचाव का सबसे बड़ा उपाय है। उन्होंने लोगों से अपील की कि अपने घरों और आसपास पानी को न ठहरने दें तथा नियमित सफाई रखें। इस अवसर पर सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और जिला अस्पताल में भी स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। वहीं विभिन्न स्कूलों में छात्रों और शिक्षकों को भी मच्छर जनित रोगों से बचाव के उपाय बताए गए। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. विनीता मिश्रा ने कहा कि डें...