हल्द्वानी, जून 28 -- हल्द्वानी। इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया ने जागरूकता सेमिनार का आयोजन डिया टावर में किया गया। इसमें एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) से सम्बंधित सरकारी सब्सिडी, नीतियां एवं ॠण योजनाओं की जानकारी दी गयी। हल्द्वानी आईसीएआई ब्रांच की मैनेजिंग कमेटी के आयोजित इस जागरूकता सेमिनार में एमएसएमई क्षेत्र से जुड़ी हुई योजनाओं, समस्याओं और अन्य पहलुओं पर चर्चा की गयी। सेमिनार के स्पीकर सीए प्रतीक आहूजा ने उत्तराखंड के उद्योगों से सम्बंधित पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। यहां सीए रोहित नौला, मोहित देव, चेतन प्रकाश खुराना, बलजीत सिंह कलसी, अंकित प्रताप सिंह, लव मित्तल, सरोज आनंद जोशी, संजय गुप्ता, दिग्विजय सिंह, जय प्रकाश अग्रवाल, सुनील झावर आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...