दरभंगा, जून 1 -- लहेरियासराय। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर शनिवार को न्यायालय परिसर में जागरूकता सह शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश संतोष कुमार पाण्डेय ने सभी को तंबाकू का सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में कहा गया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट अनुसार विश्व में तंबाकू और तंबाकू उत्पादों का उपभोग करने से लगभग 80 लाख लोगों की मृत्यु प्रतिवर्ष होती है। इसमें करीब 13 लाख ऐसे लोग होते हैं जिनकी मृत्यु तंबाकू सेवन करने वाले लोगों के आसपास रहने के कारण पैसिव स्मोकिंग से होता है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव आरती कुमारी ने बताया कि नालसा ने इस वर्ष नशामुक्ति के लिए 'डॉन स्कीम लांच किया है। इसके तहत सभी के साथ स...