धनबाद, नवम्बर 13 -- कतरास, प्रतिनिधि। दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा व विकास बोर्ड, श्रम व रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय निदेशालय धनबाद की ओर से शाखाटांड़ कतरास में जागरूकता सह प्रशिक्षण शिविर लगाया गया। इसमें बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो भी शामिल हुए। विधायक ने कहा कि यह शिविर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्ग दर्शन में श्रमिकों को उनके अधिकार, सुविधाओं और सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। शिविर में गोविंद रवानी, सूर्यदेव मिश्रा, श्रीकांत चटर्जी, राजेश स्वर्णकर, चंदन मोदक, वीरेन महतो, राजेश उरांव, सुकरो देवी, पंकज स्वर्णकार, समीर चटर्जी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...