मोतिहारी, अक्टूबर 29 -- रक्सौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। भ्रष्टाचार मुक्त समाज के निर्माण को लेकर 27 अक्टूबर से लेकर 2 नम्बर तक एसएसबी 47 वीं बटालियन के तत्वावधान में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बटालियन के कमांडेंट संजय पाण्डेय ने उपस्थित अधिकारियों व सीमा पर तैनात जवानों को भ्रष्टाचार के खिलाफ सतर्कता का शपथ दिलाया व भ्रष्टाचार के दुष्परिणामों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी को बढ़ावा देने व भ्रष्टाचार मुक्त समाज के निर्माण के लिएआज से पूरे देश में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 मनाया जा रहा है।इसका विषय है सतर्कता हमारी साझा ज़िम्मेदारी। यह शासन व लोक प्रशासन में नैतिकता व पारदर्शिता की आवश्यकता के प्रति अधिक सं...